श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में बन्ठिहवा चौराहे से कुकुर भुकवा वाली सड़क पर लगभग 30 मिनट तक जाम लगा रहा। यह जाम शनिवार को लगा, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। दरअसल, कुकुर भुकवा गांव के पास एक शनिचर बाजार लगती है, जहां आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग सब्जी और अन्य घरेलू सामान खरीदने आते हैं। बाजार में भीड़ और ई-रिक्शा चालकों की अव्यवस्थित पार्किंग के कारण सड़क पर जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिचर बाजार के दिन इस सड़क पर अक्सर जाम लगता है। उनका कहना था कि पहले ऐसा नहीं होता था, लेकिन जब से ई-रिक्शा का प्रचलन बढ़ा है, तब से यह समस्या आम हो गई है। लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह सड़क कुकुर भुकवा, अग्गापुर, बहादुरपुर, पिपरहवा, गोड़पुरवा, लालपुर, अयोध्या, रामगढ़िया, गढ़ी, दर्जीपुरवा और परसहवा सहित कई गांवों को जोड़ती है। इन गांवों के निवासियों का कहना है कि प्रशासन को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे जाम से बचा जा सके।









































