ठूठीबारी में पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान: यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ हुई कड़ी कार्रवाई – Thuthibari(Nichlaul) News

5
Advertisement

जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को ठूठीबारी में एक व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में संचालित हुआ। थाना ठूठीबारी पुलिस के उपनिरीक्षक विक्की शाह के नेतृत्व में गड़ौरा पिकेट पर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन जांच की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरस्पीड तथा बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर चालान काटे गए। अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता देखने को मिली। कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह के सघन अभियान जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगे और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यहां भी पढ़े:  पकड़ी क्षेत्र में पुलिस की पैदल गश्त: आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया, संदिग्धों की जांच भी की - Mithaura(Maharajganj) News
Advertisement