ललिया थाना क्षेत्र के परसिया गोसाई और अंधरपुरवा गांव के पास पहाड़ी नाला जमधरा में एक तेंदुआ देखा गया। इस घटना से ग्रामीणों में चिंता फैल गई है। यह इलाका हरैया सतघरवा क्षेत्र में आता है। ग्रामीणों के अनुसार, करीब दस दिन पहले भी इसी तेंदुए ने दुखहरन वर्मा की बछिया और एक कुत्ते का शिकार किया था। तेंदुए की लगातार बढ़ती गतिविधियों से स्थानीय लोग चिंतित हैं। ग्रामीणों ओमप्रकाश, ननके, राजाराम, स्वामीनाथ, जगदीश, मनोज, संतोष और राजेश ने बताया कि सोहेलवा जंगल इन गांवों से महज छह किलोमीटर दूर है। तेंदुआ अक्सर पहाड़ी नालों के रास्ते गांवों के करीब आ जाता है। शनिवार को अधरपुरवा प्रतापबलीपुरवा के बीच नाले किनारे एक महिला को तेंदुआ दिखा। महिला उस समय वहां कंडे पाथ रही थी। महिला के चीखने पर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तेंदुआ झाड़ियों में गायब हो गया। तेंदुए की मौजूदगी से अधरपुरवा, प्रतापबलीपुरवा, मटयरिया, इमलिया, लखनीपुर, धनगढवा, करमैती, कपौआ, लालपुर और विशुनपुर सहित कई गांवों में भय का माहौल है। क्षेत्रीय वनाधिकारी सत्रोहन लाल ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगली जानवर दिखने पर उससे छेड़छाड़ न करें और तुरंत वन विभाग को सूचना दें। उन्होंने यह भी बताया कि जंगल किनारे बसे गांवों में तेंदुआ अक्सर भटककर पहुंच जाता है और विभाग ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है।
परसिया गोसाई-अंधरपुरवा में दिखा तेंदुआ:पहाड़ी नाले के पास ग्रामीणों में चिंता, वन विभाग अलर्ट
ललिया थाना क्षेत्र के परसिया गोसाई और अंधरपुरवा गांव के पास पहाड़ी नाला जमधरा में एक तेंदुआ देखा गया। इस घटना से ग्रामीणों में चिंता फैल गई है। यह इलाका हरैया सतघरवा क्षेत्र में आता है। ग्रामीणों के अनुसार, करीब दस दिन पहले भी इसी तेंदुए ने दुखहरन वर्मा की बछिया और एक कुत्ते का शिकार किया था। तेंदुए की लगातार बढ़ती गतिविधियों से स्थानीय लोग चिंतित हैं। ग्रामीणों ओमप्रकाश, ननके, राजाराम, स्वामीनाथ, जगदीश, मनोज, संतोष और राजेश ने बताया कि सोहेलवा जंगल इन गांवों से महज छह किलोमीटर दूर है। तेंदुआ अक्सर पहाड़ी नालों के रास्ते गांवों के करीब आ जाता है। शनिवार को अधरपुरवा प्रतापबलीपुरवा के बीच नाले किनारे एक महिला को तेंदुआ दिखा। महिला उस समय वहां कंडे पाथ रही थी। महिला के चीखने पर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तेंदुआ झाड़ियों में गायब हो गया। तेंदुए की मौजूदगी से अधरपुरवा, प्रतापबलीपुरवा, मटयरिया, इमलिया, लखनीपुर, धनगढवा, करमैती, कपौआ, लालपुर और विशुनपुर सहित कई गांवों में भय का माहौल है। क्षेत्रीय वनाधिकारी सत्रोहन लाल ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगली जानवर दिखने पर उससे छेड़छाड़ न करें और तुरंत वन विभाग को सूचना दें। उन्होंने यह भी बताया कि जंगल किनारे बसे गांवों में तेंदुआ अक्सर भटककर पहुंच जाता है और विभाग ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है।









































