बस्ती में दुकान में लगी आग:2 लाख का सामान जलकर खाक हुआ, फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने पाया काबू

6
Advertisement

बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के फेरसम (सोनहा) चौराहे पर शनिवार शाम करीब 6 बजे एक दुकान और मकान में आग लग गई। इस घटना में लगभग 2 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया और दुकान मालिक काशी प्रसाद चौरसिया झुलस गए। आग लगने से दुकान के अंदर रखा पान मसाला, गुटखा, तख्त, प्लास्टिक की पानी की बोतलें, पंखा और घरेलू सामान जल गए। इसके अतिरिक्त, एक मोटरसाइकिल और सामने रखी लकड़ी की टंकी भी आग की चपेट में आ गईं। जिस समय आग लगी, काशी प्रसाद चौरसिया उसी बरामदे में सो रहे थे। आग की लपटों से उनके पैर झुलस गए। उन्होंने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पीआरबी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में बच्ची को उठा ले गया भेड़िया:घर के बाहर से दबोचा, खून के धब्बों के आधार पर जांच में जुटी टीम
Advertisement