श्रावस्ती में ADM-ASP ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं:जमुनहा में संपूर्ण समाधान दिवस, त्वरित निस्तारण के निर्देश

4
Advertisement

श्रावस्ती के तहसील जमुनहा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी (ADM) अमरेंद्र कुमार वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) मुकेश चंद्र उत्तम ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान भूमि विवाद, राजस्व, पुलिस और अन्य विभागों से संबंधित कई शिकायतें प्राप्त हुईं। दोनों अधिकारियों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। ADM और ASP ने जोर देकर कहा कि शासन की मंशा है कि जनता की समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो, ताकि उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। इस संपूर्ण समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे।

यहां भी पढ़े:  कैसरगंज में आशा बहुओं का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन: मानदेय न मिलने पर जताया आक्रोश, सात सूत्रीय मांगों को लेकर सीएचसी अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन - Kaisarganj News
Advertisement