महाराजगंज में दवा व्यवसायी की सड़क हादसे में मौत: पनियरा परतावल मार्ग पर हादसा; अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर – Paniyara(Maharajganj) News

8
Advertisement

पनियरा के 48 वर्षीय दवा व्यवसायी धर्मेंद्र मौर्य की शनिवार देर रात सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। यह घटना पनियरा-परतावल मार्ग पर हुई, जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र मौर्य पुत्र रामदिहल किसी काम से परतावल गए थे और रात में बाइक से अपने घर लौट रहे थे। पनियरा-परतावल मार्ग पर बभनौली चौराहे से पहले पहुंचने पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि धर्मेंद्र मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन टक्कर तेज होने के चलते इतनी अधिक थी कि हेलमेट भी टूट गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पनियरा थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
यहां भी पढ़े:  'नंगा करके चौराहे पर मारूंगा'…कहने वाले विधायक का इंटरव्यू:सिद्धार्थनगर में विनय वर्मा बोले- आज जांच हो तो बड़े-बड़े अफसर जेल जाएंगे
Advertisement