बलरामपुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 अभियान तेजी से जारी है। इसका उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक और त्रुटिरहित बनाना है। इस अभियान के तहत अब तक 11,31,197 फॉर्म (71.46%) का डिजिटाइजेशन ‘माय बीएलओ’ ऐप पर पूरा हो चुका है। साथ ही, विभिन्न श्रेणियों में 3,49,520 (22.08%) मतदाताओं को भी चिह्नित किया गया है। जिले के सभी 1724 बीएलओ और 172 सुपरवाइजर घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र एकत्र कर रहे हैं। यह प्रक्रिया बलरामपुर, तुलसीपुर, गैसड़ी और उतरौला सहित चारों विधानसभा क्षेत्रों में चल रही है। चिह्नित किए गए मतदाताओं में मृत, अनुपस्थित, स्थायी रूप से स्थानांतरित और पहले से नामांकित जैसी श्रेणियां शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने के लिए बीएलओ की सहायता हेतु अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे कार्य की गुणवत्ता और गति में वृद्धि हुई है। डीएम जैन ने जनता से अपील की है कि सभी नागरिक एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दें। उन्होंने जोर दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके गांव, मोहल्ले या परिचितों में कोई भी पात्र मतदाता ऐसा न रह जाए, जिसका एसआईआर फॉर्म जमा न हुआ हो। उन्होंने कहा कि यह अभियान साझेदारी, जागरूकता और सामूहिक सहयोग से ही सफल हो सकता है।
बलरामपुर में 71% मतदाता फॉर्म डिजिटाइज़:विशेष पुनरीक्षण अभियान में 3.49 लाख मतदाता चिन्हित, सूची त्रुटिरहित बनाने का लक्ष्य।
बलरामपुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 अभियान तेजी से जारी है। इसका उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक और त्रुटिरहित बनाना है। इस अभियान के तहत अब तक 11,31,197 फॉर्म (71.46%) का डिजिटाइजेशन ‘माय बीएलओ’ ऐप पर पूरा हो चुका है। साथ ही, विभिन्न श्रेणियों में 3,49,520 (22.08%) मतदाताओं को भी चिह्नित किया गया है। जिले के सभी 1724 बीएलओ और 172 सुपरवाइजर घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र एकत्र कर रहे हैं। यह प्रक्रिया बलरामपुर, तुलसीपुर, गैसड़ी और उतरौला सहित चारों विधानसभा क्षेत्रों में चल रही है। चिह्नित किए गए मतदाताओं में मृत, अनुपस्थित, स्थायी रूप से स्थानांतरित और पहले से नामांकित जैसी श्रेणियां शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने के लिए बीएलओ की सहायता हेतु अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे कार्य की गुणवत्ता और गति में वृद्धि हुई है। डीएम जैन ने जनता से अपील की है कि सभी नागरिक एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दें। उन्होंने जोर दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके गांव, मोहल्ले या परिचितों में कोई भी पात्र मतदाता ऐसा न रह जाए, जिसका एसआईआर फॉर्म जमा न हुआ हो। उन्होंने कहा कि यह अभियान साझेदारी, जागरूकता और सामूहिक सहयोग से ही सफल हो सकता है।








































