रेहुआ मंसूर में मृत मिला बारासिंघा का शव: रामगांव थाना क्षेत्र के गन्ने के खेत में मिला, वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे – Tejwapur(Bahraich) News

8
Advertisement

रामगांव थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रेहुआ मंसूर के निकट एक गन्ने के खेत में एक बारासिंघा का शव मृत अवस्था में मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जानकारी के अनुसार, रेहुआ मंसूर गांव निवासी मदन तिवारी के गन्ने के खेत में ग्रामीणों ने बारासिंघा के बच्चे को मृत पड़ा देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृत बारासिंघा के बच्चे को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेंजर मोहम्मद साकिब ने बताया कि बारासिंघा के पिछले हिस्से में घाव के निशान मिले हैं, जिससे आशंका है कि कुत्तों ने उस पर हमला किया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
यहां भी पढ़े:  भाजपा मंडल अध्यक्ष पर छेड़खानी का आरोप, FIR: महराजगंज में महिला बोली-मेरे कपड़े फाड़ दिए, जान से मारने की धमकी दी - Pharenda News
Advertisement