बस्ती में स्कूल वाहन से बुजुर्ग की मौत:नाराज परिजनों ने शव रखकर थाने पर किया प्रदर्शन, केस दर्ज

6
Advertisement

बस्ती में एक स्कूल वाहन की टक्कर से 50 वर्षीय बुजुर्ग रामफेर की मौत के बाद परिजनों ने थाने पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने पुलिस पर तत्काल कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने बाद में स्कूल बस के खिलाफ मामला दर्ज कर परिजनों को शांत कराया। यह घटना शुक्रवार दोपहर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जसईपुर गांव के निवासी रामफेर के साथ हुई। पोस्ट ऑफिस के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद एक स्कूली बस को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन वाहन जब्त करने की मांग को लेकर उग्र हो गए। वे शव लेकर कप्तानगंज थाने पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। शनिवार शाम को परिजन धरने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर थाने बुलाया। थाना प्रभारी (एसओ) आलोक श्रीवास्तव ने परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया। इसके बाद पुलिस ने स्कूली बस के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होकर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में खून से लथपथ महिला का शव मिला:सिर पर गहरे घाव के निशान, हत्या की आशंका
Advertisement