श्रावस्ती में सरयू नहर किनारे दिखा विशाल अजगर:वन विभाग पर लापरवाही का आरोप, ग्रामीणों में दहशत

7
Advertisement

श्रावस्ती जिले के गिलौला ब्लॉक की ग्राम पंचायत चंद्रावा में सरयू नहर के पास एक विशाल अजगर देखा गया है। अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। एक महिला ने अपने खेत पर काम करते समय नहर किनारे एक पेड़ पर अजगर को देखा और तुरंत गांव वालों को सूचित किया। अजगर दिखने की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने वन विभाग को घटना से अवगत कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना मिलने के बावजूद वन विभाग की टीम ने मौके पर सक्रियता नहीं दिखाई। टीम ने अजगर को पकड़ने का कोई ठोस प्रयास किए बिना ही वापसी कर ली। इसी दौरान अजगर नहर के पास बने एक बिल में घुस गया। अजगर के बिल में घुसने से ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त की है कि यदि अजगर गांव में घुस आता है या किसी इंसान अथवा पशु को नुकसान पहुंचाता है, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मांग की है कि अजगर को खोजकर सुरक्षित पकड़ा जाए, ताकि गांव में किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में 'सप्तशक्ति संगम सम्मेलन' का आयोजन:महिलाओं में सात शक्तियों को जागृत करने पर जोर
Advertisement