यातायात पुलिस ने चलाया ‘कार ओ बार’ अभियान: महाराजगंज में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कसी लगाम – Mithaura(Maharajganj) News

4
Advertisement

यातायात पुलिस ने नगर क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए शनिवार रात ‘ऑपरेशन कार ओ बार’ के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। अभियान के तहत नगर के मुख्य बाजार तिराहा, बस स्टैंड चौराहा और रेलवे स्टेशन तिराहा जैसे प्रमुख स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर लगाकर वाहन चालकों की गहन जांच की गई। यातायात प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में शराब के नशे में वाहन चला रहे कई चालक पकड़े गए। दोषी पाए गए चालकों के नियमानुसार चालान काटे गए और कुछ वाहनों को सीज भी किया गया। पुलिस टीम ने वाहन चालकों को नशे में गाड़ी चलाने के खतरों के प्रति जागरूक किया। साथ ही, सुरक्षित यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की गई। यातायात प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। पुलिस की इस कार्रवाई का आम नागरिकों ने स्वागत किया है, जिससे सुरक्षित आवागमन की उम्मीद बढ़ी है।
यहां भी पढ़े:  रछौडा में विश्व मृदा दिवस पर गोष्ठी:पानी संस्थान और किसानों ने मृदा परीक्षण पर की चर्चा
Advertisement