हर्रैया परिक्षेत्र की क्षेत्राधिकारी (सीओ) स्वर्णिमा सिंह ने देर रात ओवरलोड गन्ना ट्रकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। नियमों का उल्लंघन करने वाले कई ट्रकों का चालान किया गया। यह कार्रवाई हाल ही में बस्ती जनपद में हुए एक हादसे के बाद की गई है। वहां गन्ना लदा एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था, जिससे मौके पर ही पति-पत्नी की मृत्यु हो गई थी। इस गंभीर घटना के बाद प्रशासन ओवरलोडिंग के खिलाफ सतर्क हो गया है और अभियान तेज कर दिया गया है। इसी अभियान के तहत, सीओ हर्रैया के नेतृत्व में पैकोलिया थाना क्षेत्र की हसीनाबाद पुलिस चौकी और गौर थाना क्षेत्र की बभनान पुलिस चौकी पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ओवरलोड गन्ना लदे ट्रकों को रोककर जांच की गई और नियम विरुद्ध पाए गए वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई। सीओ स्वर्णिमा सिंह ने चेतावनी दी कि ओवरलोडिंग सड़क हादसों का एक प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने सभी वाहन चालकों से नियमों का पालन करने और सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने की अपील की।









































