डुमरियागंज में तहसील समाधान दिवस में आईं 37 शिकायतें:राजस्व के 2 मामलों का ऑनस्पॉट निस्तारण

6
Advertisement

डुमरियागंज तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से राजस्व विभाग से संबंधित दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार पी. और क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार वर्मा ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई की। इस आयोजन का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना था। दूर-दराज से आए ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकारियों ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को तत्काल तथा गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि समाधान दिवस का मूल उद्देश्य जनता को बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने से बचाना है। प्राप्त 37 शिकायतों में से सर्वाधिक 31 मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे। इसके अतिरिक्त, 5 शिकायतें पुलिस विभाग और 1 शिकायत विकास विभाग से जुड़ी थीं। राजस्व विभाग के दो मामलों का मौके पर निस्तारण होने के बाद, शेष बचे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। इस दौरान तहसीलदार रविकुमार यादव, नायब तहसीलदार विष्णु प्रसाद सिंह, बीडीओ डॉ. विनोद मणि त्रिपाठी सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  निजी अस्पताल में गर्भपात के दौरान युवती की मौत: निचलौल में प्रेमी इलाज के लिए लाया था, अस्पताल संचालत फरार - Nichlaul News
Advertisement