महराजगंज में बिना स्वीकृति भुगतान पर प्रधान-सचिव को नोटिस: 10 माह पहले हुए मामले में कार्रवाई, पूर्व सचिव पर सवाल – Maharajganj News

4
Advertisement

महराजगंज के निचलौल विकास खंड की ग्राम पंचायत भेड़िया में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। पंचायत विभाग ने ग्राम प्रधान अखिलेश यादव और वर्तमान ग्राम पंचायत सचिव आशुतोष दुबे को 4 दिसंबर को नोटिस जारी किया है। यह मामला सरकारी भवनों पर एसीपी एवं पैनल लगाने के कार्य से संबंधित है। जांच में पाया गया कि इस कार्य के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा नवंबर 2025 में टेक्निकल स्वीकृति (टीएस) दी गई थी। हालांकि, स्वीकृति मिलने से लगभग 10 महीने पहले ही संबंधित मद से 3.79 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया था। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि वित्तीय नियमों के अनुसार, किसी भी कार्य का भुगतान उसकी स्वीकृति के बाद ही किया जाना चाहिए। इस मामले में पूरी प्रक्रिया विपरीत पाई गई है, जो वित्तीय नियमों और शासनादेशों का उल्लंघन है। आरोप है कि ग्राम पंचायत भेड़िया के तत्कालीन सचिव और ग्राम प्रधान ने पहले भुगतान किया और बाद में कार्य की स्वीकृति प्रक्रिया पूरी कराई। विभागीय दस्तावेजों में यह अनियमितता प्रथम दृष्टया प्रमाणित होने का दावा किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रधान अखिलेश यादव और सचिव आशुतोष दुबे को तीन दिन के भीतर साक्ष्यों सहित लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय पर स्पष्टीकरण न मिलने की स्थिति में यह माना जाएगा कि उनके पास कोई संतोषजनक उत्तर नहीं है, और शासनादेशों के अनुरूप आगे की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। इस मामले में एक और महत्वपूर्ण पहलू सामने आया है। 10 माह पूर्व बिना स्वीकृति भुगतान करने वाले तत्कालीन सचिव, जो दो बार निलंबित भी हो चुके हैं, उनके खिलाफ अब तक कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। यह भुगतान उन्हीं के कार्यकाल में हुआ था, लेकिन विभाग की इस पर चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। इससे विभाग पर संबंधित सचिव को बचाने के आरोप भी लगने लगे हैं। यह मामला अब जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी तक पहुंच गया है।
यहां भी पढ़े:  महाराजगंज में मानव तस्करी पर सख्त नियंत्रण का संकल्प: नेपाल APF और सामाजिक संस्था के साथ SSB की समन्वय बैठक - Laxmipur Khurd(Nichlaul) News
Advertisement