एमपीपी इंटर कॉलेज में यातायात पुलिस का अभियान:बलरामपुर में छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक

3
Advertisement

बलरामपुर जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को एमपीपी इंटर कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में संचालित हुआ। कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे और क्षेत्राधिकारी यातायात डी. के. श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात उमेश सिंह ने अपनी टीम के साथ किया। इसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापकगण और एनसीसी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यातायात पुलिस टीम ने छात्रों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों को बताया गया कि सड़क पर थोड़ी सी लापरवाही गंभीर परिणाम दे सकती है, इसलिए नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। टीम ने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग पर विशेष जोर दिया। बताया गया कि दोपहिया वाहन पर चालक और पीछे बैठे व्यक्ति दोनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है, जबकि चारपहिया वाहन में सभी यात्रियों को सीट बेल्ट अवश्य लगानी चाहिए। ओवरस्पीडिंग को सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बताते हुए निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने की सलाह दी गई। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग को अत्यंत खतरनाक बताते हुए इससे दूरी बनाए रखने की अपील की गई। रॉन्ग साइड ड्राइविंग के दुष्परिणामों को समझाते हुए छात्रों को बताया गया कि इससे आमने-सामने की टक्कर और गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को ज़ेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक सिग्नल, स्टॉप लाइन और फुटपाथ के महत्व से अवगत कराया गया। उन्हें सुरक्षित और अनुशासित यातायात व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने जोर दिया कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में प्रारंभिक अवस्था से ही सड़क सुरक्षा के प्रति समझ विकसित करना और उन्हें भविष्य में एक जिम्मेदार तथा जागरूक नागरिक के रूप में तैयार करना था। यातायात पुलिस बलरामपुर द्वारा ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे।
यहां भी पढ़े:  भारीवैसी में 100 से अधिक सफाईकर्मी तैनात: गांव में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान, ग्रामीणों को गंदगी से मिलेगी राहत - Pharenda News
Advertisement