पयागपुर विद्युत शिविर: 1.75 लाख वसूले, 5 कनेक्शन कटे: बकाया बिल समाधान को 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण – Payagpur News

8
Advertisement

बहराइच के पयागपुर में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित बिजली बिल समाधान शिविर में बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे। शिविर में 25 लोगों ने बकाया बिलों के समाधान के लिए पंजीकरण कराया, जिसके परिणामस्वरूप 1 लाख 75 हजार रुपये की वसूली हुई। इस दौरान पांच बड़े बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए। यह शिविर शनिवार को स्थानीय भूपति बाजार स्थित अशोक बालाजी के परिसर में लगाया गया था। इसमें उपभोक्ताओं ने अपने लंबित बिल, गलत रीडिंग, सरचार्ज और अन्य बिजली संबंधी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। शिविर में मौजूद विभागीय कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही उनके निस्तारण की कार्रवाई की। कई बकाया बिलों में संशोधन किया गया और छूट संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। विभाग ने 2025-26 के लिए चलाई जा रही उपभोक्ता लाभ योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार किया। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि किसी भी उपभोक्ता को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी उद्देश्य से नियमित रूप से ऐसे शिविर लगाकर जमीनी स्तर पर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। शिविर में आए उपभोक्ताओं ने विभाग की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे समय और धन दोनों की बचत होती है और समस्याओं का तत्काल समाधान मिल जाता है। विभागीय अधिकारियों ने लोगों से समय पर बिल जमा करने, बिजली चोरी से बचने और विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन करने की अपील की। इस अवसर पर एसडीओ सुनील कुशवाहा, जेई शशिकांत यादव, फीडर मैनेजर मोहित शुक्ला, लवकुश निरंजन सहित कई विभागीय कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  इटवा के रामलीला में कैकई-दशरथ संवाद का मंचन:श्रीराम, सीता-लक्ष्मण सहित वन को प्रस्थान
Advertisement