भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना शुरू:सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुंडेरवा में प्रदर्शन

6
Advertisement

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने शनिवार को मुंडेरवा चीनी मिल चौराहे पर अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। यह प्रदर्शन शहीद किसान प्रतिमा के पास मंडल अध्यक्ष मारतेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है। यह धरना इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि 6 दिसंबर 2002 को ही भारतीय किसान यूनियन ने चीनी मिल चलवाने के लिए आंदोलन शुरू किया था। उसी वर्ष 11 दिसंबर को तीन किसान शहीद हुए थे। भाकियू की प्रमुख मांगों में मुंडेरवा, बभनान और रुधौली मिलों के क्रय केंद्रों पर गन्ना उतरवाई के नाम पर किसानों से 100 से 200 रुपये की अवैध वसूली बंद करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, शासन द्वारा बढ़ाए गए परिवहन किराए को वापस लेने की मांग भी की गई है। किसानों ने सहारा इंडिया में जमा पैसे को ब्याज सहित वापस दिलाने, गन्ना प्रजाति के नाम पर किसानों का शोषण रोकने और समान गन्ना मूल्य देने की भी मांग की है। साथ ही, चीनी मिलों द्वारा फैल रहे जल और वायु प्रदूषण पर रोक लगाने की बात भी उठाई गई है। भाकियू परिवार द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापनों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग भी की गई है। शाम साढ़े पांच बजे जिला गन्ना अधिकारी अंगद सिंह और ज्येष्ठ गन्ना अधिकारी अमर नाथ दुबे धरना स्थल पर पहुंचे। किसानों ने उन्हें माननीय राज्यपाल और जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। किसानों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक धरना जारी रहेगा। धरने में भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामसिंह पटेल, जिलाध्यक्ष जटाशंकर पांडेय, मंडल अध्यक्ष बस्ती मारतेन्द्र प्रताप सिंह, परमात्मा प्रसाद चौधरी, कृष्ण चन्द्र चौधरी, अभिलाष चन्द्र श्रीवास्तव, शिवमूरत चौधरी, फूलचंद्र चौधरी, रामतीरथ निषाद, राम उग्रह, फूलचंद्र शर्मा, राम जोखन चौधरी, राजेंद्र यादव, रामदिनेश, लालता प्रसाद, लोकई प्रसाद, अब्दुल कलाम, फूलचंद्र चौधरी और लक्ष्मण चौधरी सहित कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में एंटी रोमियो टीम ने किया जागरूक:महिलाओं व बालिकाओं को दी सुरक्षा की जानकारी
Advertisement