बस्ती के सोनहा में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया:6 दिसंबर को कन्हैया बौद्ध विहार में निकली बाइक तिरंगा यात्रा

7
Advertisement

बस्ती जनपद के कन्हैया बौद्ध विहार सोनहा में 6 दिसंबर को डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने बाबा साहब को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट शैलेंद्र कुमार अंबेडकर ने की। उन्होंने बताया कि इस बौद्ध विहार में विगत कई वर्षों से 14 अप्रैल व महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता रहा है। हालांकि, इस वर्ष उनके साथियों ने महापरिनिर्वाण दिवस के साथ-साथ एक शोक संदेश तिरंगा यात्रा (शोभायात्रा) का भी आयोजन किया। एडवोकेट शैलेंद्र कुमार अंबेडकर और उनके सहयोगियों, जिनमें पंकज कुमार गौतम, अनुराग सिंघानिया, अभिषेक आर्या, चन्द्रेश, दिनेश, दुर्गेश, शिव नरायन एडवोकेट और डॉ. अभिषेक शामिल थे, ने बताया कि महापरिनिर्वाण दिवस मनाने का उद्देश्य डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा और उनके मिशन को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने तिरंगा यात्रा निकालने का कारण भी स्पष्ट किया। बाबा साहब ने कहा था कि ‘मैं प्रथम और अंततः भारतीय हूं और भारतीय ही रहूंगा।’ इस कथन को रेखांकित करते हुए, आयोजकों ने बाबा साहब को राष्ट्रीयता का प्रतीक मानते हुए उन्हें ‘राष्ट्रनायक’ का दर्जा देने की मांग की।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर डीएम ने कपिलवस्तु प्रोजेक्टों का निरीक्षण किया:पर्यटन विकास कार्यों की गुणवत्ता पर दिए सख्त निर्देश
Advertisement