लालगंज पुलिस ने दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया:शांति भंग की आशंका में न्यायालय भेजा

5
Advertisement

बस्ती के लालगंज थाना पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका में दो युवकों को हिरासत में लिया है। मंगलवार को की गई इस कार्रवाई के बाद दोनों अभियुक्तों को आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में शांति भंग की आशंका को देखते हुए लालगंज पुलिस टीम ने यह कदम उठाया। खिरहुआ (देवरी) गांव निवासी इन युवकों के आचरण से शांति व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना थी, जिसके चलते समय रहते कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मेराज (24 वर्ष) पुत्र हफीजुल्लाह और सेराज (26 वर्ष) पुत्र हफीजुल्लाह के रूप में हुई है। ये दोनों खिरहुआ (देवरी), थाना लालगंज, जनपद बस्ती के निवासी हैं। उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 170/126/135 के तहत कार्रवाई की गई है। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने दोनों को माननीय न्यायालय बस्ती रवाना कर दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लालगंज के नेतृत्व में उपनिरीक्षक और कांस्टेबल सहित पूरी पुलिस टीम सक्रिय रही। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

यहां भी पढ़े:  विशेश्वरगंज में रात का तापमान 12°C पहुंचा: विजिबिलिटी घटी, सड़कों पर निकलना मुश्किल; जनजीव प्रभावित - Khanpur malloh(Payagpur) News
Advertisement