फरेंदा मेडिकल स्टोर चोरी का 24 घंटे में खुलासा: पुलिस ने आरोपी को कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार किया – Pharenda News

4
Advertisement

महराजगंज पुलिस ने फरेंदा में हुई मेडिकल स्टोर चोरी का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के 17,100 रुपये और वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद हुई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के सख्त निर्देशों के बाद की गई। यह घटना 4-5 जनवरी की रात फरेंदा कस्बे के महिमा मेडिकल स्टोर पर हुई थी। अज्ञात चोर ने कुल्हाड़ी से दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से 35,000 रुपये चुरा लिए थे। दुकान मालिक उमेश चंद्र यादव (निवासी छितही) ने इस संबंध में फरेंदा थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जांच शुरू की। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने नीरज उर्फ भुअर (पुत्र शिवचरन पासवान, निवासी ग्राम लेदवा, फरेंदा) को संदिग्ध के रूप में पहचाना। 6 जनवरी को दोपहर 12:40 बजे पुलिस टीम ने उसके घर लेदवा निरनाम पूर्वी टोला में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से चोरी के 17,100 रुपये और वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद हुई। पुलिस शेष चोरी की राशि की तलाश कर रही है। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसपी सोमेन्द्र मीना ने फरेंदा पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने बताया कि वांछितों और वारंटियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। स्थानीय लोगों और दुकान मालिक उमेश चंद्र यादव ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा की है।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: कैसरगंज ब्लॉक की करसर बेरौरा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Kaisarganj News
Advertisement