ककरहा बोधवा में भीषण ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण: पूर्व सांसद और एसडीएम ने जरुरतमंदो की मदद की – Balha(Bahraich) News

5
Advertisement

नानपारा तहसील प्रशासन ने मंगलवार को ग्राम ककरहा बोधवा में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। भीषण ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। इस कार्यक्रम का नेतृत्व उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने किया, जिसमें भाजपा के पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड भी उपस्थित रहे। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर कंबल वितरण सुनिश्चित किया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सहायता का लाभ वास्तविक एवं पात्र जरूरतमंदों तक पहुंचे। उन्होंने बुजुर्गों, महिलाओं और अन्य व्यक्तियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने कहा कि शासन की स्पष्ट मंशा है कि शीतलहर के दौरान कोई भी व्यक्ति ठंड से पीड़ित न हो। उन्होंने जोर दिया कि प्रशासन की जिम्मेदारी केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाना भी उनकी प्राथमिकता है। पूर्व सांसद अक्षयबर लाल गोंड ने कंबल वितरण कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एसडीएम नानपारा द्वारा संवेदनशीलता, पारदर्शिता और मानवीय दृष्टिकोण के साथ किए जा रहे राहत कार्य अनुकरणीय हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसे अधिकारी प्रशासन की सकारात्मक छवि को मजबूत करते हैं और आमजन में विश्वास पैदा करते हैं। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और संतोष स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। उन्होंने एसडीएम मोनालिसा जौहरी और तहसील प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ठंड के इस कठिन समय में प्रशासन उनके लिए एक मजबूत सहारा बनकर खड़ा है। इस कार्यक्रम में सी.ओ. नानपारा पहुप सिंह, नायब तहसीलदार नबाबगंज, शिवपुर सहित अन्य तहसील कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  बृजमनगंज में कृषि निवेश मेला आयोजित: 150 किसानों को रबी फसलों-सरकारी योजनाओं की जानकारी दी - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement