सुनौली में ईओ ने कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण: ठंड में गायों को गुड़ खिलाया, अलाव-रैन बसेरों की व्यवस्था परखी – Nautanwa(Nautanwa) News

9
Advertisement

महाराजगंज जिले के सुनौली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) राहुल यादव ने बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। बढ़ती ठंड के मद्देनजर उन्होंने गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कई कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान, ईओ यादव ने गौशाला में अलाव और चारे की व्यवस्था को संतोषजनक पाया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि गायों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। गौशाला के निरीक्षण के बाद, राहुल यादव ने नगर पंचायत क्षेत्र के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था और रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ठंड से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित की जाएं। अधिशासी अधिकारी राहुल यादव नियमित रूप से कार्यालय पहुंचने से पहले गौशाला का निरीक्षण करते हैं। पशु चिकित्सालय के डॉक्टर भी समय-समय पर गौशाला का दौरा कर गायों के स्वास्थ्य की जांच करते हैं, ताकि उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके। ईओ राहुल यादव ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गौशाला में गायों की उचित देखभाल हो। साथ ही, नगर के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था में कोई कमी न रहे। उन्होंने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को भी व्यक्तिगत रूप से परखा।
यहां भी पढ़े:  जीएसवीएस इंटर कॉलेज की 5 छात्राएं चयनित: महराजगंज में मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत करेंगी 'हेल्थ हार्वेस्ट' प्रोजेक्ट - Maharajganj News
Advertisement