मोहनापुर हरैया रोड पर भवन सामग्री का ढेर: कोहरे में राहगीरों के लिए खतरा, उपजिलाधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश – Ekma(Nautanwa) News

4
Advertisement

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर हरैया रघुवीर रोड पर भवन निर्माण सामग्री का सड़क किनारे भंडारण राहगीरों के लिए खतरा बन गया है। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। विक्रेताओं ने ग्रामीण और राष्ट्रीय मार्गों पर अपनी दुकानों के सामने सड़क के किनारे या उसके कुछ हिस्से पर गिट्टी, मोरंग और बालू का ढेर लगा रखा है। इससे सड़क संकरी हो जाती है और वाहनों के साथ पैदल चलने वालों को भी परेशानी होती है। ठंड और कोहरे के प्रकोप के चलते सड़क ठीक से दिखाई नहीं देती, जिससे आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा, हवा चलने पर इन ढेरों से उड़ने वाली बालू राहगीरों की आंखों में पड़ जाती है, जिससे उन्हें अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में, नौतनवां के उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना की आशंका को देखते हुए पुरंदरपुर थानाध्यक्ष को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
यहां भी पढ़े:  हरैया के चौका गांव में संत सम्मेलन:प्रयागराज के संत निर्मलदास ने दिया सत्य मार्ग का संदेश
Advertisement