तुलसीपुर-बालापुर मार्ग पर गहरे गड्ढे:कई घायल, राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरा

6
Advertisement

तुलसीपुर से बालापुर जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति लगातार खराब हो रही है। सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बन गए हैं। तस्वीरों में सड़क की टूटी हुई सतह स्पष्ट दिख रही है, जिससे किसी भी समय बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर प्रतिदिन दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहनों का आवागमन होता है। खासकर रात के समय और बरसात के दौरान ये गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। कई बाइक सवार इन गड्ढों के कारण गिरकर घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और प्रशासन से तुलसीपुर-बालापुर मार्ग की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सकेगा और लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
यहां भी पढ़े:  जमुनहा में नाबालिग लड़की को भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार:श्रावस्ती पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत की कार्रवाई
Advertisement