महाराजगंज में कर्मचारियों को कंबल वितरित: महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद ने की पहल – Mohanpur(Nichlaul) News

4
Advertisement

महाराजगंज: दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज में कर्मचारियों और रसोइयों को कंबल वितरित किए गए। यह वितरण महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर द्वारा संचालित संस्थाओं में सर्दी से बचाव के लिए प्रतिवर्ष की जाने वाली परंपरा का हिस्सा है। इस वर्ष कॉलेज के 15 कर्मचारियों और रसोइयों को कंबल दिए गए। नगर पंचायत चौक बाजार स्थित इस कॉलेज में कंबल पाकर कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी देखी गई। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य और चौक छावनी के प्रभारी डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कंबल वितरण किया। डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि परिषद अपने कर्मचारियों के कल्याण के प्रति हमेशा संवेदनशील रही है। उन्होंने जोर दिया कि सर्दी के मौसम में कंबल वितरण जैसे कार्य सामाजिक सरोकारों को मजबूत करते हैं और जरूरतमंदों को राहत प्रदान करते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने परिषद के इस मानवीय प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सेवा और सुरक्षा संस्थान की प्राथमिकता है, और ऐसे कार्यों से उनका मनोबल बढ़ता है, जिससे वे अधिक लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश कुमार तिवारी द्वारा दी गई।
यहां भी पढ़े:  यूपी में गन्ना मूल्य 30 रुपए बढ़ा:श्रावस्ती के गिलौला क्षेत्र के किसान खुश, मिला आर्थिक लाभ
Advertisement