पैकोलिया थाना क्षेत्र के गडहादल्थम्हन गांव में सोमवार देर रात शॉर्ट सर्किट से एक घर में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में गांव निवासी चंद्रिका सिंह के घर का लाखों रुपये का घरेलू सामान, अनाज और कपड़े जलकर राख हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के समय गृहस्वामी चंद्रिका सिंह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। अचानक आग फैलने से घर में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ किसी तरह घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, यह राहत की बात रही। हालांकि, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने और नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।









































