मेडिकल स्टोर चोरी का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार: पुलिस ने 17,100 रुपए नकद और कुल्हाड़ी बरामद की, भेजा जेल – Maharajganj News

6
Advertisement

महराजगंज के फरेंदा में महिमा मेडिकल स्टोर में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी की गई नकदी सहित अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नीरज उर्फ भुअर पुत्र शिवचरन के रूप में हुई है, जो लेदवा, थाना फरेंदा, महराजगंज का निवासी है। उसे बीती रात मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 17,100 रुपये नकद, आला नकब (ताला तोड़ने का उपकरण) और घटना में इस्तेमाल की गई एक कुल्हाड़ी बरामद की है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी फरेंदा बसंत सिंह ने बताया कि फरेंदा पुलिस ने महिमा मेडिकल स्टोर में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफलतापूर्वक अनावरण किया है। गिरफ्तार अभियुक्त से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज पंचायत में 1.34 लाख के भुगतान पर शिकंजा: प्रधान-सचिव को नोटिस जारी, एक सप्ताह में मांगा जवाब - Maharajganj News
Advertisement