खराब सड़क की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी सक्रिय:दैनिक भास्कर की खबर के बाद जांच, मरम्मत की सफाई दी

5
Advertisement

श्रावस्ती में जमुनहा विकास खंड के कहारनपुरवा संपर्क मार्ग की नई सड़क पहली बारिश में खराब होने की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने कार्रवाई की है। दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर और सोशल मीडिया पर शिकायत के बाद विभाग ने मामले की जांच कर अनुपालन आख्या जारी की। बताया गया कि 10 अक्टूबर 2025 को ट्विटर (X) पर सड़क की खराब हालत को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी। इस शिकायत में विभाग और शासन के अधिकारियों को टैग किया गया था। इसके उपरांत, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता और अवर अभियंता ने मौके पर पहुंचकर सड़क और पुलिया का निरीक्षण किया। विभाग की जांच में सड़क की मोटाई और चौड़ाई को मानक के अनुसार बताया गया है। पीडब्ल्यूडी के अनुसार, यह सड़क वित्तीय वर्ष 2024–25 में पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत निर्मित की गई थी और निर्माण कार्य नियमों के अनुरूप था। हालांकि, विभाग ने यह भी स्वीकार किया है कि बारिश के दौरान पुलिया से अधिक पानी बहने के कारण उस स्थान पर कटान हो गया था। मौसम साफ होने के बाद इस क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत करा दी गई है। वर्तमान में सड़क पर आवागमन सामान्य बताया गया है। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने और सोशल मीडिया पर मामला उठने के बाद विभाग द्वारा यह जांच और मरम्मत कार्य कराया गया। यह दर्शाता है कि जन शिकायत और मीडिया कवरेज पर त्वरित कार्रवाई की गई।

यहां भी पढ़े:  नववर्ष पर सुरक्षा का सख्त पहरा: थाना चौक पुलिस ने की पैदल गश्त, भीड़भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी - Laxmipur Khurd(Nichlaul) News
Advertisement