मिठौरा CHC में रक्त जांच शुरू: मरीजों को मिलेंगी सभी प्रकार की सुविधाएं, शहर जाने की जरूरत नहीं – Maharajganj News

5
Advertisement

मिठौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में अब रक्त जांच की सुविधा शुरू हो गई है। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें अब जांच के लिए शहर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पहले इस सीएचसी पर बायोकेमिस्ट्री जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। मरीजों के रक्त के नमूने जिला अस्पताल स्थित लैब में भेजे जाते थे, जिसकी रिपोर्ट मिलने में एक दिन का समय लगता था। इससे मरीजों को काफी असुविधा होती थी। अब केंद्र में फुल ऑटोमैटिक मशीन से रक्त जांच की जा रही है। इसमें लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT), किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT), शुगर और लिपिड प्रोफाइल सहित कई प्रकार की रक्त जांचें शामिल हैं। यह सुविधा निजी लैब में जांच कराने की मजबूरी से भी निजात दिलाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुबह 9 बजे से सीएचसी पर रक्त नमूना संग्रह की व्यवस्था शुरू की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी नमूने लेने के बाद अपनी ही लैब में जांच करते हैं और दोपहर 2 बजे तक रिपोर्ट तैयार कर मरीजों को सौंप देते हैं। यह जानकारी सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने दी।
यहां भी पढ़े:  रमवापुर में 6 माह से सरकारी नल बंद:ग्रामीणों को पीने के पानी में हो रही असुविधा
Advertisement