प्रधान जी के दावे-वादे: जरवल ब्लॉक की धनराजपुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Jarwal(Bahraich) News

5
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के जरवल ब्लॉक की धनराजपुर पंचायत के प्रधान अतीक अहमद से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मेरा नाम अतीक अहमद, ग्राम प्रधान बख़ौरा माफी, विकास विकासखंड जरवल, मैने पांच साल के कारकाल जो हमारा 2021 से 2026 तक चल लहा है, मेरी ग्राम पंचायत की जनता मेरे उपर विश्वास की है, मुझको इस लाइक बनाया और हमने बहुत अच्छे समय से निप्टाया जहां जहां अनपूर्णा भवन, आरार्ची संटर, बहुत ऐसे काम जो विवादित रहे हैं, उन्हें भी निपटाया है हमारे ग्राम पंचायत में कोई समस्या नहीं है, और जो काम रह गए हैं उसे हम दोबारा से जानता मुझे चुनती है तो मैं पुणे प्रयास करूंगा कि वह अधूरे कर पूरे हो सके और मुझे जनता पर विश्वास है कि जनता मुझे दोबारा अवसर देगी हमने अपने मोबाइल में दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड किया है और आप लोगों से भी अपील करता हूं कि आप लोग दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें और इसे पढ़ें यह विश्वास नहीं है धन्यवाद दैनिक भास्कर
यहां भी पढ़े:  कुंडा सोसाइटी में रात में बेची जा रही यूरिया:किसानों खाद के लिए परेशान; अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement