इटवा में हिंदू युवा वाहिनी की बैठक में रणनीति:14 जनवरी से होगा खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन

5
Advertisement

इटवा चौराहा स्थित शिव शक्ति मंदिर पर बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी की बैठक हुई। इसमें 14 जनवरी से इटवा क्षेत्र में आयोजित होने वाले खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई। संगठन के पूर्व जिला महामंत्री संजय मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से तैयारी शुरू करने का आह्वान किया, ताकि कार्यक्रम में हिंदू जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। मिश्रा ने कहा कि खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम से सामाजिक समरसता बढ़ती है। यह कार्यक्रम ऊंच-नींच और छुआ-छूत जैसी भावनाओं को समाप्त कर हिंदू जनमानस को संगठित करने का कार्य करता है। उन्होंने सभी हिंदुओं से एकजुट रहने और जातियों में न बंटने की अपील की। भनवापुर ब्लॉक के पूर्व प्रभारी अशोक पाण्डेय, आचार्य अवधेश पाठक और अमित सिंह ने भी ऐसे आयोजनों को हिंदुओं की एकजुटता के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करने और न्याय व ग्राम पंचायत स्तर के कार्यक्रमों की तैयारी शुरू करने पर जोर दिया। साथ ही, तहसील मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटने का निर्देश दिया गया। बैठक में हजारी गुप्ता, राम सकल, दुर्गेश पाण्डेय, कन्हैया, गणेश प्रसाद, पवन, सुरेश यादव, लालजी चौबे सहित बड़ी संख्या में हियुवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  नेपाल सीमा पर नववर्ष को लेकर हाई अलर्ट:सुरक्षा बलों ने किया पैदल गश्त, 90 गांवों में चलाया चेकिंग अभियान
Advertisement