तुलसीपुर में सड़क निर्माण पर प्रदर्शन:सूचना पट न लगाने पर किसान यूनियन ने ज्ञापन सौंपा, छह महीने में रोड खराब

6
Advertisement

भारतीय किसान यूनियन (भानू) के कार्यकर्ताओं ने 7 जनवरी 2026 को पचपेड़वा में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसील उपाध्यक्ष आलम खान के नेतृत्व में नगर पंचायत पचपेड़वा के अधिशासी अधिकारी अवनीश सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में नगर क्षेत्र के सभी निर्माण कार्यों में सूचना पट (इंफॉर्मेट्री बोर्ड) अनिवार्य रूप से लगाए जाने की मांग की गई। संगठन ने आरोप लगाया कि वर्तमान में कई निर्माण कार्यों में ठेकेदार सूचना पट नहीं लगाते हैं। तहसील उपाध्यक्ष आलम खान ने बताया कि इसके कारण मानकविहीन कार्य किए जाते हैं, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग होता है। आलम खान के अनुसार, इन अनियमितताओं के चलते सड़कें छह महीने के भीतर ही उखड़ जाती हैं और गड्ढों में तब्दील हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि इससे शासन की छवि प्रभावित होती है। नगर संरक्षक रोहित कुमार गुप्ता ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में होने वाले सभी निर्माण कार्यों में सूचना पट अनिवार्य नहीं किए गए, तो संगठन धरना-आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस पर अधिशासी अधिकारी अवनीश सिंह ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांग उचित है और इस पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पचपेड़वा सद्दाम कुरैशी, नगर अध्यक्ष घनश्याम कुमार भारती, नगर सचिव मंजूर आलम, वार्ड अध्यक्ष राधेश्याम गौतम, अब्दुल मतीन सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  बर्डपुर-3 से सुरेंद्र चौधरी ने विकास प्राथमिकताएं बताईं:प्रधान पद प्रत्याशी ने जन कल्याणकारी योजनाओं पर जोर दिया
Advertisement