श्रावस्ती में जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय के निर्देश पर खनन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार देर रात इकौना तहसील क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ गुलहरिया में एक बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बिना वैध प्रपत्रों के अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया। यह कार्रवाई रात्रि प्रवर्तन भ्रमण के दौरान की गई। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद अवैध बालू से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर थाना नवीन मॉडर्न की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है। खान निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि जनपद में अवैध खनन और परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस टास्क फोर्स में तहसील स्तर पर संबंधित उपजिलाधिकारी (राजस्व विभाग) और क्षेत्रीय अधिकारी (पुलिस विभाग) सदस्य के रूप में शामिल हैं। यह टास्क फोर्स जनपद में लगातार सक्रिय रहकर अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिसंबर 2025 तक अवैध खनन/परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 128 वाहनों से कुल 65 लाख रुपये की धनराशि जमा कराई गई है।









































