बुधवार को बेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) क्षेत्र के 43 सेंटरों पर बच्चों का टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं का शारीरिक परीक्षण व टीकाकरण किया गया। इस दौरान 297 बच्चों को टीके लगाए गए, जबकि 128 गर्भवती महिलाओं की जांच और टीकाकरण संपन्न हुआ। सीएचसी अधीक्षक विकास चौधरी ने अपनी टीम के साथ बिथरिया, रेहरा, बभनी माफी, कठौतिया आलम, मझौवा, मलहवार, परसा हुसैन सहित एक दर्जन टीकाकरण सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों पर जाकर लोगों को टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक किया। अधीक्षक ने बताया कि टीकाकरण से 12 गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने और गर्भावस्था के दौरान आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए भी प्रेरित किया। इस अभियान में वीरेंद्र कुमार यादव, विपिन कुमार, संगीता तिवारी, ओम प्रकाश, राकेश गौतम, राजेश कुमार और दुर्गेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
बेवा सीएचसी में 43 केंद्रों पर 297 बच्चों का टीकाकरण:128 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण, अधीक्षक ने किया निरीक्षण
बुधवार को बेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) क्षेत्र के 43 सेंटरों पर बच्चों का टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं का शारीरिक परीक्षण व टीकाकरण किया गया। इस दौरान 297 बच्चों को टीके लगाए गए, जबकि 128 गर्भवती महिलाओं की जांच और टीकाकरण संपन्न हुआ। सीएचसी अधीक्षक विकास चौधरी ने अपनी टीम के साथ बिथरिया, रेहरा, बभनी माफी, कठौतिया आलम, मझौवा, मलहवार, परसा हुसैन सहित एक दर्जन टीकाकरण सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों पर जाकर लोगों को टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक किया। अधीक्षक ने बताया कि टीकाकरण से 12 गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने और गर्भावस्था के दौरान आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए भी प्रेरित किया। इस अभियान में वीरेंद्र कुमार यादव, विपिन कुमार, संगीता तिवारी, ओम प्रकाश, राकेश गौतम, राजेश कुमार और दुर्गेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।









































