श्रावस्ती के एथलीटों ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जीते पदक:बॉबी राणा ने स्वर्ण, किशन लाल ने रजत पदक हासिल किया

8
Advertisement

श्रावस्ती के सब-जूनियर एथलीटों ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अयोध्या में आयोजित इस प्रतियोगिता में बॉबी राणा ने 2 किलोमीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता, जबकि किशन लाल ने 800 मीटर दौड़ में रजत पदक अपने नाम किया। यह प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर प्रतियोगिता 6 और 7 जनवरी को अयोध्या स्टेडियम में आयोजित की गई थी। इसमें श्रावस्ती के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 100 मीटर दौड़ में अरविंद गोस्वामी ने हीट में क्वालीफाई कर फाइनल में जगह बनाई है। उनसे भी पदक जीतने की उम्मीद जताई जा रही है। जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि देवी पाटन मंडल में आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए श्रावस्ती के पांच प्रतिभाशाली बच्चों का चयन हुआ था। इससे पहले, 3 जनवरी को जिले के स्टेडियम में जिला स्तरीय ट्रायल आयोजित किए गए थे, जिसके बाद 4 जनवरी को गोंडा में मंडल स्तरीय चयन प्रक्रिया संपन्न हुई थी। जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे बच्चों ने न केवल अपनी मेहनत और समर्पण का प्रदर्शन किया है, बल्कि पूरे जनपद का गौरव भी बढ़ाया है। हमें विश्वास है कि आगे भी ये युवा खिलाड़ी खेल जगत में अपना नाम रोशन करेंगे।” श्रावस्ती के खेल प्रेमियों ने इन युवा एथलीटों की सफलता पर गर्व जताया है और उन्हें बधाई दी है। सभी को उनके उज्ज्वल भविष्य और खेल में नए कीर्तिमान स्थापित करने की उम्मीद है।

यहां भी पढ़े:  लक्ष्मीपुर में मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर लोगों को अधिकारों की जानकारी दी गई - Lakshmipur(Maharajganj) News
Advertisement