पूरे सीताराम में कोटे की दुकान का उद्घाटन: मनरेगा अन्नपूर्णा योजना के तहत महसी में हुआ शुभारंभ – Thailiya(Mahsi) News

3
Advertisement

बहराइच के महसी विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत पूरे सीताराम में मनरेगा अन्नपूर्णा योजना के तहत कोटे की दुकान का उद्घाटन किया गया। यह दुकान ग्रामीणों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने में सहायक होगी। यह उद्घाटन कार्यक्रम कोटे की दुकान पर ही आयोजित हुआ। इसमें ग्राम विकास सचिव किशन शरण श्रीवास्तव की उपस्थिति में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह ने कोटेदार चंद्रिका सिंह को दुकान की चाबी सौंपी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के कई ग्रामीण मौजूद रहे। इनमें अशोक सिंह, प्रवीण सिंह, उधम सिंह, अंकित सिंह सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे। उद्घाटन के बाद ग्रामीणों को योजना से संबंधित जानकारी दी गई और पात्र लाभार्थियों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
यहां भी पढ़े:  जोगिया गांव में संत सम्मेलन आयोजित:प्रयागराज के निर्मलदास ने गृहस्थ आश्रम पर दिए प्रवचन
Advertisement