मिठौरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित: रेहाव गांव में महिलाओं ने ली शपथ, निकाली रैली – Sekhui(Nichlaul) News

7
Advertisement

महाराजगंज के मिठौरा क्षेत्र के रेहाव गांव में बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत बुधवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला कल्याण विभाग महराजगंज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बाल विवाह न कराने की शपथ ली और एक रैली भी निकाली। हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन से जेंडर स्पेशलिस्ट संजा देवी के नेतृत्व में शिव जी के स्थान परिसर में माँ लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ जागरूकता बैठक, शपथ ग्रहण एवं रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को बाल विवाह की कानूनी स्थिति, इसके सामाजिक दुष्परिणाम तथा बालिकाओं के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। महिलाओं ने एक स्वर में बाल विवाह न कराने और इसके विरुद्ध समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ ली। इसके उपरांत गांव में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को बाल विवाह उन्मूलन का संदेश दिया गया। अभियान के तहत मिष्ठान व फल विक्रेताओं से भी संपर्क कर उन्हें बाल विवाह निषेध को लेकर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जेंडर स्पेशलिस्ट संजा देवी ने कहा कि बाल विवाह केवल एक सामाजिक कुप्रथा ही नहीं, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ खिलवाड़ है, जिसे समाप्त करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सरकार द्वारा बेटियों के हित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए महिलाओं से इनका लाभ लेने तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। कार्यक्रम में महिलाओं की सक्रिय सहभागिता ने यह स्पष्ट कर दिया कि समाज अब बाल विवाह जैसी कुरीति को समाप्त करने के लिए जागरूक और प्रतिबद्ध है।
यहां भी पढ़े:  ठूठीबारी पुलिस ने 14 बोरी यूरिया खाद पकड़ी: नेपाल सीमा पर तस्करी का प्रयास विफल, एक तस्कर गिरफ्तार - Khajuria(Nichlaul) News
Advertisement