विशुनपुर खरहना में नहर की पटरी टूटी:समय से पहले छोड़ा गया पानी, सैकड़ों किसानों की फसलें बर्बाद

6
Advertisement

विशुनपुर खरहना में इटवा रजवाहा नहर टूटने से सैकड़ों किसानों की रबी की फसलें बर्बाद हो गईं। नहर में समय से पहले पानी छोड़े जाने और अधूरी सफाई के कारण यह घटना हुई। गेहूं, सरसों और चना सहित तैयार फसलें पानी में डूब गईं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। बब्लू,जगदीश,राम संजीवन, रिंकू, बलरामपुर, गोविंद स्थानीय किसानों ने नहर विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने इटवा रजवाहा नहर की बदहाल स्थिति के बारे में अधिकारियों को कई बार सूचित किया था। किसानों के अनुसार, नहर की पटरी कई जगहों पर कमजोर थी, मिट्टी धंस चुकी थी और सिल्ट व झाड़-झंखाड़ की सफाई भी अधूरी थी। इन चेतावनियों के बावजूद, विभाग ने बिना उचित मरम्मत और मजबूतीकरण के नहर में पानी छोड़ दिया। पानी का दबाव बढ़ने पर नहर कई स्थानों से टूट गई, जिससे पानी सीधे खेतों में भर गया। किसानों का कहना है कि यदि समय रहते नहर की उचित सफाई और मरम्मत की गई होती, तो इस बड़े नुकसान से बचा जा सकता था। विभागीय अनदेखी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई, जिससे क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर के रेहरा में घर के किचन में सांप:ग्रामीणों ने पकड़ा
Advertisement