लेखपाल संघ ने नववर्ष पर समरसता गोष्ठी की:डुमरियागंज तहसील सभागार में सहभोज का आयोजन हुआ

7
Advertisement

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने नववर्ष 2026 के अवसर पर बुधवार को डुमरियागंज तहसील सभागार में समरसता गोष्ठी और सहभोज का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संघ के सदस्यों के बीच एकजुटता, सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे को मजबूत करना था। उपस्थित लेखपालों और अधिकारियों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को तहसीलदार रविकुमार यादव, नायब तहसीलदार विष्णु प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, आनंद गौतम, प्रवेश शुक्ला, लालकृष्ण श्रीवास्तव, फारुक, ग्रा.प.ए. तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय और आदर्श बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र पाठक सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। सभी ने नववर्ष की बधाई दी और काश्तकारों तथा वादकारियों के हित में निष्पक्ष एवं संवेदनशील होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने वर्ष 2025 में, विशेषकर एसआईआर के दौरान, लेखपाल संघ द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने नए वर्ष में भी प्रशासनिक कार्यों में इसी तरह सहयोग बनाए रखने का आह्वान किया। एसडीएम (न्यायिक) राहुल सिंह ने भी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन को नववर्ष की तरह मानकर निरंतर आगे बढ़ते हुए कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी तहसील कर्मियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन देवेंद्र कुमार राठौर ने किया। इस अवसर पर पत्रकार और तहसील स्टाफ को डायरी, पेन और कैलेंडर भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अंबिका प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, देवीलाल गिरि, प्रभाकांत मौर्य, अवनीश कुमार, रीना भारती, दीप्ति मिश्रा, मधु श्रीवास्तव, संजय वरुण, माता प्रसाद, अंबिकेश, विपिन, आशीष, सत्येंद्र, देवेश, अजय श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव, रघुबर प्रसाद, अजय पाठक, उदयभान और मुकेश श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे:हरिहरपुर रानी ब्लॉक की सेमरी चक पिहानी पंचायत के प्रधान से खास बातचीत
Advertisement