अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत:दूसरा युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

9
Advertisement

श्रावस्ती के थाना हरदत्तनगर गिरन्ट अंतर्गत ग्राम पंचायत मनवरिया दीवान के रहने वाले एक युवक की बदला – नानपारा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई ग्राम पंचायत मनवरिया दीवान निवासी फिरोज पुत्र जुम्मन और इसरार पुत्र शरीफ अपने काम से शंकरपुर चौराहा होते हुए बहराइच जनपद के नानपारा जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कुट्टी नहर के पास पुलिया के निकट पहुंची, नानपारा की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसे में इसरार पुत्र शरीफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा फिरोज पुत्र जुम्मन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी नानपारा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में मनोरमा नदी गंदगी, जलकुंभी से पटी:श्रीराम जन्म की साक्षी नदी को उद्धार की दरकार
Advertisement