49 चौकीदारों को मिले कंबल: बहराइच के नवाबगंज में थाना परिसर में कड़ाके की ठंड से मिली राहत – Mirjapur Tilak(Nanpara) News

2
Advertisement

बहराइच के नवाबगंज में बुधवार को 49 चौकीदारों को कंबल वितरित किए गए। यह वितरण कार्यक्रम थाना परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान पीर नसरुद्दीन तकमस खान और थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने संयुक्त रूप से कंबल बांटे। तराई इलाके में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच चौकीदारों को इससे बड़ी राहत मिली। ग्राम प्रधान पीर नसरुद्दीन तकमस खान ने इस अवसर पर कहा कि चौकीदार गांव और थाना क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की पहली कड़ी होते हैं। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनकी दिन-रात की मेहनत और भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रधान ने जोर दिया कि ठंड के मौसम में उनका ध्यान रखना समाज और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी है। उन्होंने भविष्य में भी जरूरतमंदों की मदद के लिए ऐसे सामाजिक कार्य जारी रखने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी रमाशंकर यादव ने चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस और चौकीदारों का आपसी तालमेल ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की मजबूत नींव है। उन्होंने चौकीदारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे गांव की हर गतिविधि से परिचित रहते हैं और समय पर सूचना देकर कई घटनाओं को होने से पहले ही रोक देते हैं। थाना प्रभारी ने चौकीदारों की सुविधा और सम्मान के लिए थाना स्तर पर हर संभव प्रयास करने का भी आश्वासन दिया। चौकीदारों ने इस सहयोग के लिए ग्राम प्रधान और थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में कंबल मिलना उनके लिए बड़ी राहत है, जिससे वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन और बेहतर ढंग से कर सकेंगे। कार्यक्रम में थाने के एसआई चंद्रिका प्रसाद, जयप्रकाश यादव, राकेश कुमार सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।
यहां भी पढ़े:  मदरसा शिक्षक पिकअप की चपेट में आए, गंभीर घायल: हाथ टूटा, किडनी डैमेज; चालक पर मुकदमा दर्ज - Sekhui(Nichlaul) News
Advertisement