बहराइच जिले के नानपारा-शंकरपुर मार्ग पर बुधवार शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना कुट्टी गांव के पास हुई। मृतक की पहचान इसरार (25) पुत्र शरीफ के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक फिरोज (23) पुत्र जुम्मन है। दोनों मनवारिया दीवान, थाना गिरंट, जनपद श्रावस्ती के निवासी हैं। वे अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP40P0366) से शंकरपुर बाजार से नानपारा जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, शाम करीब 4:30 बजे कुट्टी गांव के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि इसरार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल फिरोज को तत्काल एंबुलेंस की मदद से नानपारा सीएचसी भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। मटेरा पुलिस ने मृतक इसरार के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय के मर्चरी हाउस भिजवा दिया है। घटनास्थल पर मृतक के परिजन मौजूद हैं। पुलिस ने बताया कि यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चल रही है और शांति व्यवस्था कायम है।
नानपारा-शंकरपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर: बाइक सवार एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल – Risia(Bahraich) News
बहराइच जिले के नानपारा-शंकरपुर मार्ग पर बुधवार शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना कुट्टी गांव के पास हुई। मृतक की पहचान इसरार (25) पुत्र शरीफ के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक फिरोज (23) पुत्र जुम्मन है। दोनों मनवारिया दीवान, थाना गिरंट, जनपद श्रावस्ती के निवासी हैं। वे अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP40P0366) से शंकरपुर बाजार से नानपारा जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, शाम करीब 4:30 बजे कुट्टी गांव के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि इसरार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल फिरोज को तत्काल एंबुलेंस की मदद से नानपारा सीएचसी भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। मटेरा पुलिस ने मृतक इसरार के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय के मर्चरी हाउस भिजवा दिया है। घटनास्थल पर मृतक के परिजन मौजूद हैं। पुलिस ने बताया कि यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चल रही है और शांति व्यवस्था कायम है।








