बस्ती के रुधौली थाना क्षेत्र में बुद्धवार शाम विशुनपुरवा पुलिस चौकी के पास हड़कंप मच गया। बस्ती-बांसी मुख्य मार्ग पर स्थित एक पुलिया के नीचे पानी और जलकुंभी के बीच एक अज्ञात पुरुष का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव अत्यंत खराब और क्षत-विक्षत अवस्था में था, जिससे यह काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि शव पानी में लंबे समय तक पड़ा रहा और जानवरों द्वारा नोचा गया, जिसके कारण उसकी पहचान करना फिलहाल मुश्किल है। सूचना मिलते ही रुधौली थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि उन्हें रात लगभग 09 बजे पुलिया के नीचे शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और घटनास्थल पर शांति व्यवस्था कायम है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में विभिन्न तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस चौकी के बेहद नजदीक शव मिलने से पुलिस की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आसपास के थाना क्षेत्रों में भी शव के संबंध में सूचना भेज दी गई है।


















