इलेवन स्टार उसका ने यूपीपी बृजमनगंज को हराया: बीपीएल कैनवास बाल क्रिकेट कप में छह विकेट से जीत – Brijmanganj(Maharajganj) News

5
Advertisement

बृजमनगंज के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर चल रहे बीपीएल कैनवास बाल क्रिकेट कप प्रतियोगिता के तीसरे दिन कुल पांच मैच खेले गए। उद्घाटन मुकाबले में इलेवन स्टार उसका ने यूपीपी बृजमनगंज को छह विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपीपी बृजमनगंज ने 8 ओवर में 63 रन बनाए। जवाब में उतरी इलेवन स्टार उसका की टीम ने मात्र 4 ओवर में 64 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया। इसी क्रम में, दूसरे मुकाबले में इलेवन स्टार उसका बाजार ने हसनैन गारमेंट बृजमनगंज को हराया। तीसरा मैच बंजरहा सोनबरसा और इलाहाबास के बीच खेला गया, जिसमें बंजरहा सोनबरसा की टीम विजयी हुई। चौथा मैच थाना बृजमनगंज और उसका के बीच हुआ, जिसमें उसका की टीम ने जीत दर्ज की। पांचवां मैच बृजमनगंज और महादेहिया के बीच खेला गया, जिसमें महादेहिया ने जीत हासिल की। इस अवसर पर बंटी मद्धेशिया, अमन कसौधन, आकर्ष जायसवाल, उत्कर्ष, अभिलाष जायसवाल, सूरज जायसवाल, यश जायसवाल, मोहन, विवेक जायसवाल और रवि वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  नासिरगंज बाजार में 11 हजार वोल्ट ट्रांसफार्मर से खतरा:आवासीय क्षेत्र में हादसे की आशंका, स्थानांतरण की मांग
Advertisement