रेहाव में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान: जागरूकता बैठक, रैली और शपथ कार्यक्रम आयोजित – Katahara Khas(Maharajganj sadar) News

4
Advertisement

महाराजगंज के रेहाव में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरूकता बैठक, रैली और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 7 जनवरी 2026 को महिला कल्याण विभाग, महाराजगंज द्वारा ‘हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन’ के अंतर्गत आयोजित हुआ। जेंडर स्पेशलिस्ट संजा देवी ने ग्राम पंचायत रेहाव में शिव जी के स्थान परिसर में माँ लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ इस कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को बाल विवाह निषेध से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें बाल विवाह से होने वाले सामाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही, बेटियों के हित में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई। इस अवसर पर मिष्ठान और फल विक्रेताओं से भी संपर्क कर उन्हें बाल विवाह न कराने और इसकी रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई। बैठक में स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष संध्या, सचिव माधुरी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुराधा सहित कई अन्य प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
यहां भी पढ़े:  सतरूपा दुर्गा मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन: वर्ष के अंतिम मंगलवार को हुआ पाठ - Balha(Bahraich) News
Advertisement