सिद्धार्थनगर। बढ़नी के सेवरा डीह पर सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह दुर्घटना ढेबरूआ नेशनल हाईवे पर हुई। घायलों में एक बाइक चालक डुमरियागंज का निवासी बताया जा रहा है, जबकि दूसरा परसा का रहने वाला है।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एक निजी वाहन से सीएचसी बढ़नी पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सूचना मिलने पर ढेबरूआ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।