महराजगंज: नौतनवा में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

10
Advertisement

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र में आज मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंडी समिति के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर नौतनवा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाया। पुलिस ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और शव को आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

यहां भी पढ़े:  मौत का 'रस्सी-जाल'! गैस सिलेंडर लेकर जा रहे युवकों को 100 मीटर तक घसीटती ले गई बाइक, दोनों गंभीर

शिनाख्त का प्रयास जारी

खबर लिखे जाने तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और शव की शिनाख्त के लिए सभी संभावित प्रयास किए जा रहे हैं।

नौतनवा थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

यहां भी पढ़े:  गैस सिलेंडर रिसाव से भीषण आग, चार घर जलकर राख
Advertisement