रेहरा बाजार में क्षतिग्रस्त सड़कें:उतरौला-मनकापुर मार्ग पर 6 महीने पहले हुआ था मरम्मत कार्य

6
Advertisement

बलरामपुर जनपद के विकास खंड रेहरा बाजार के अंतर्गत उतरौला-मनकापुर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। इन खराब सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, विशेषकर मोटरसाइकिल सवार इन गड्ढों में गिरकर अनियंत्रित हो जाते हैं, जिससे वे चोटिल हो जाते हैं। सड़क की यह खराब स्थिति लगातार हादसों का कारण बन रही है। रेहरा बाजार के निवासियों ने बताया कि लगभग छह महीने पहले इस सड़क पर मरम्मत का कार्य किया गया था। हालांकि, घटिया निर्माण सामग्री और सही ढंग से काम न होने के कारण सड़क जल्द ही फिर से टूट गई। इस संबंध में स्थानीय लोगों जैसे बबलू चतुर्वेदी, विष्णु भारती, पदारथ कनौजिया, अंकुर कनौजिया और आशीष तिवारी ने अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
यहां भी पढ़े:  मानपुर भाभर में आठ दिवसीय रामलीला का समापन:हजारों श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयघोष किए
Advertisement