बनकटी में सरकारी गोदाम पर गेहूं बीज की कमी:बोआई पिछड़ रही, किसान लगा रहे सरकारी गोदाम के चक्कर

4
Advertisement

बनकटी विकास खंड स्थित राजकीय बीज भंडार पर गुरुवार को विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीजों का वितरण किया गया। इसमें सरसों, चना, मटर, मसूर और गेहूं के बीज शामिल थे। सुबह से ही बड़ी संख्या में महिला और पुरुष किसान कतारों में खड़े थे। भीड़ अधिक होने के कारण मौके पर अव्यवस्था फैल गई, जिससे किसानों को बीज प्राप्त करने में परेशानी हुई। बीज भंडार पर किसानों को अनुदान दर पर बीज उपलब्ध कराए जा रहे थे। हालांकि, पर्याप्त प्रबंधन न होने के कारण लाइन में लगे किसानों को धक्का-मुक्की और लंबे इंतजार का सामना करना पड़ा। कुछ किसानों ने शिकायत की कि अव्यवस्थित वितरण के कारण उनका समय बर्बाद हुआ। कई किसान गेहूं का बीज न मिलने से निराश होकर घर लौटे। वे रात आठ बजे तक बीज के इंतजार में रुके रहे, लेकिन उन्हें बीज नहीं मिल पाया। किसानों का कहना था कि रबी की बुवाई के लिए समय पर बीज मिलना महत्वपूर्ण है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि आगामी वितरण में टोकन प्रणाली, अलग-अलग काउंटर और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें बुवाई के महत्वपूर्ण समय में अनावश्यक परेशानी न हो। इस संबंध में प्रभारी अरुण कुमार मौर्या ने बताया कि कुल 80 क्विंटल गेहूं बीज मिला था, जिसका वितरण कर दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही और बीज उपलब्ध होगा, तुरंत वितरण किया जाएगा।

यहां भी पढ़े:  भीयूरा समय माता मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां:ग्राम प्रधान शेषराम चौरसिया ने सहयोगियों संग व्यवस्था पर किया विचार
Advertisement