ककरहवा में रामलीला-मेला को लेकर पीस कमेटी बैठक:मोहाना थानाध्यक्ष ने की अध्यक्षता, बैठक में कई लोग हुए मौजूद

4
Advertisement

ककरहवा चौकी परिसर में गुरुवार को आगामी रामलीला और मेले के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक ककरहवा में रविवार को लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुलाई गई थी। बैठक में क्षेत्र के स्थानीय ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य शांतिपूर्ण माहौल में रामलीला और मेले का सफल आयोजन सुनिश्चित करना था। मोहाना थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि रविवार को लगने वाला ककरहवा मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होना चाहिए, ताकि किसी को कोई शिकायत न हो। उन्होंने शरारती तत्वों से सावधान रहने की आवश्यकता पर जोर दिया, जो उपद्रव करने का प्रयास कर सकते हैं। थानाध्यक्ष ने शासन और उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आगामी मेले को संपन्न कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान, मेले से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा गया, लेकिन किसी भी प्रतिभागी द्वारा कोई समस्या नहीं बताई गई। इस अवसर पर अम्बरीष जायसवाल, राकेश जायसवाल, पशुपति जायसवाल, बालमुकुंद जायसवाल, कन्हैया गुप्ता, विक्की शुक्ल, बीरेंद्र मोदनवाल, हरिशंकर तिवारी, विजय गुप्ता, प्रभुदयाल, भवानी शंकर शुक्ल, गुड्डा जायसवाल, लालपुर चौकी प्रभारी सुदीप यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार, सत्येंद्र यादव, अनुराग तिवारी और उमेश कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  नानपारा में साइबर जागरूकता अभियान: मेले में हजारों लोगों को फ्रॉड से बचाव के तरीके बताए - Nanpara News
Advertisement